Shukrayan: शुक्र ग्रह के अध्य्यन के लिए ISRO भेजेगा यान, जानें कब लॉन्च होगा मिशन
ABP News Bureau | 20 Sep 2019 04:06 PM (IST)
Shukrayaan 2024 या 2025 में भेजा जाएगा. यह शुक्र ग्रह, इसकी सतह और बहुत कुछ का अध्ययन करेगा. शुक्र को अक्सर गुरुत्वाकर्षण और इसकी बनावट के कारण पृथ्वी की जुड़वां बहन कहा जाता है. लेकिन यह धरती की तुलना में सूरज से करीब 30 प्रतिशत दूर है. यही कारण है कि पर्यावरण और तापमान में परिवर्तन होता है. यही कारण है कि वैज्ञानिक ग्रह का गहराई से अध्ययन करना चाहते हैं. यहां पर सौर विकिरणों का भी अध्ययन किया जाएगा.