शिवसेना सांसद संजय राउत का दावा, इसी कार्यकाल में बनेगा राम मंदिर, आज की है CM योगी से मुलाकात
ABP News Bureau | 10 Jun 2019 04:42 PM (IST)
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात करने पहुंचे शिवसेना सांसद संजय राउत ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि तीसरा चुनाव राम मंदिर के मुद्दे पर नहीं लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि इसी टर्म में राम मंदिर का निर्माण होगा. राउत ने कहा कि हमारे लिए मोदी ही कोर्ट हैं, इसलिए हमें लगता है कि सबकी मंशा के अनुसार राम मंदिर को लेकर कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे का अयोध्या दौरा आस्था का विषय है क्योंकि उद्धव ने कहा था कि वो दोबारा आएंगे, इसलिए वो अयोध्या आ रहे हैं. राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे के अयोध्या आने से पहले तैयारियों पर चर्चा के लिए वो योगी से आज मुलाक़ात करेंगे.
- हिंदी न्यूज़
- वीडियो
- भारत
- शिवसेना सांसद संजय राउत का दावा, इसी कार्यकाल में बनेगा राम मंदिर, आज की है CM योगी से मुलाकात