गुजरात में सनसनीखेज हत्याकांड, दलित सरपंच के पति की बेरहमी से हत्या, मौत से पहले कैमरे पर दिया बयान
ABP News Bureau | 20 Jun 2019 01:13 PM (IST)
गुजरात के बोटाद में जो हुआ वो रोंगटे खड़े करने वाला है. एक महिला दलित सरपंच के पति को पहले एक्सीडेंट करके घायल किया गया. फिर पीट पीटकर मार डाला. आरोप है कि 6 गुंडों ने पाइप और लोहे के रॉड से पीट पीटकर सरपंच के दलित मांझीभाई सोलंकी की हत्या कर दी. गुंडों के बेइंतहां अत्याचार सहने के बाद भी मांझी भाई ने इतनी हिम्मत सुनाई कि वो अपने साथ हुई ज्यादती और मौत देने वालों की कहानी दुनिया को सुनाए. उनकी मौत के बाद वीडियो सामने आया है कि जिसमें मांझी भाई सोलंकी सुना रहे हैं कि किस तरह उनको मौत के मुंह तक पहुंचाया गया. इलाज के दौरान मांझीभाई की मौत हुई. मांझी भाई को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तब उन्होंने कार में लेटे लेटे अपना डेथ स्टेटमेंट दिया.