क्या अयोध्या में हिंदू-मुस्लिम फॉर्मूले से बनेगा राम मंदिर ? देखिए बड़ी बहस | सीधा सवाल
ABP News Bureau | 17 Oct 2019 06:30 PM (IST)
अयोध्या विवाद पर 40 दिन की सुनवाई के बाद अब सबको फ़ैसले का इंतज़ार है. लेकिन सुनवाई के आख़िरी दिन एक बार फिर मध्यस्थता की बात की गई. कल तक तो सुन्नी वक्फ बोर्ड मध्यस्थता की बात मानने के लिए तैयार तक नहीं था लेकिन आज सुन्नी वक़्फ बोर्ड के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड सैयद शाहिद रिज़वी ने पुष्टि की है कि मध्यस्थता पैनल ने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ज़फ़र फारुक़ी और कुछ हिंदू पक्षकारों से बातचीत के आधार पर एक रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को भेजी है. हालांकि रिपोर्ट में क्या है, इसको उन्होंने साफ़ नहीं किया. लेकिन मध्यस्थता की कोशिशों से एक बार फिर उम्मीद जगी है कि क्या राम मंदिर का निर्माण हिंदू-मुस्लिम दोनों की सहमति से होगा?