सीधा सवाल: शहादत पर शहादत, कैसे बनेगा नया भारत ? पाकिस्तान के आतंक पर आखिरी चोट कब ? देखिए बड़ी बहस
ABP News Bureau | 18 Jun 2019 07:40 PM (IST)
कश्मीर में कब तक शहादत पर शहादत...ये सीधा सवाल इसलिए क्योंकि पिछले 24 घंटे में देश ने अपने 4 सपूतों को खोया है...मेजर केतन शर्मा, नायक अजीत साहू, हवलदार अमरजीत कुमार और राइफलमैन अनिल जसवाल की शहादत पर पूरे देश को गर्व है...लेकिन ये सिलसिला आख़िर कब तक चलता रहेगा ? रोज़-रोज़ हमारे जवान शहीद हो रहे हैं...लेकिन इसके बावजूद आतंक का परमानेंट इलाज क्यों नहीं होता ? क्यों नहीं सरकार उन जवानों के घरवालों को सुनती है जो कहते हैं कि आतंक पर सरकार कोई फ़ाइनल फ़ैसला क्यों नहीं करती ? क्या आतंक के ख़िलाफ़ हमारी प्लानिंग में कोई कमी है या देश कोई फ़ैसला नहीं ले रहा ? सबको मालूम है कि पाकिस्तान ऐसे बाज़ नहीं आने वाला है लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान के आतंक पर आख़िरी चोट क्यों नहीं होती ?