सीधा सवाल: मणिशंकर अय्यर के 'नीच' बयान ने कांग्रेस के लिए बढ़ाई मुश्किलें ? देखिए बड़ी बहस
ABP News Bureau | 14 May 2019 07:09 PM (IST)
आज सीधा सवाल की टीम मौजूद है मध्य प्रदेश के मंदसौर में...वो सीट जिसे बीजेपी का गढ़ माना जाता है...जहां हाल के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी 8 में से 7 विधानसभा सीट पर जीती थी. आज मंदसौर में मुद्दा है मणिशंकर अय्यर का नीच वाला बयान. चुनाव अब ख़त्म होने को है. पूरे प्रचार के दौरान मणिशंकर अय्यर चुप रहे. लेकिन आख़िरी दौर से पहले अचानक उन्होंने अपनी मौजूदगी जताते हुए आर्टिकल में लिख दिया कि पीएम मोदी को नीच आदमी कहने वाला उनका बयान सही था. उस वक़्त तो मणिशंकर ने ख़राब हिंदी का हवाला देते हुए अपने बयान के लिए माफ़ी मांगी थी. लेकिन अब डेढ़ साल के बाद वो अपने बयान को सही ठहरा रहे हैं. कांग्रेस अभी तक पित्रोदा के 'हुआ तो हुआ' बयान पर सफाई दे रही है...और इसके बीच मणिशंकर का ये बयान कहीं उस पर भारी न पड़ जाए.