सीधा सवाल: अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद भी कांग्रेस में क्यों मचा है राहुल गांधी का शोर? देखिए बड़ी बहस
ABP News Bureau | 04 Jul 2019 08:51 PM (IST)
गांधी परिवार को लेकर कांग्रेस की इस मजबूरी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कांग्रेस का मतलब गांधी परिवार और गांधी परिवार का मतलब कांग्रेस...राहुल की ज़िद की वजह से भले ही किसी को कांग्रेस अध्यक्ष की गद्दी सौंप दी जाए लेकिन असली पावर परिवार के पास ही रहेगा...ठीक उसी तरह जैसे यूपीए सरकार के 10 साल के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे लेकिन सत्ता के केंद्र में गांधी परिवार था...यानी राहुल का इस्तीफ़ा भी बस दिखावे के लिए है...इसलिए तो हम सीधा सवाल पूछ रहे हैं कि कांग्रेस फिर भी 'रिमोट' से ही चलेगी ?