सीधा सवाल: क्या आर्टिकल 370 का विरोध करने वाले आतंक के समर्थक हैं? देखिए बड़ी बहस
ABP News Bureau | 14 Aug 2019 07:00 PM (IST)
कश्मीर के आर्टिकल 370 को लेकर पाकिस्तान की बौखलाहट कायम है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान आज जिस तरह से PoK को लेकर अपनी आशंका जता रहे थे, उससे इस बात की तस्दीक होती है कि पाकिस्तान फिलहाल एक डरा हुआ मुल्क है. और इसी डर में पाकिस्तान जंग की धमकी भी दे रहा है. लेकिन, सिर्फ़ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत में भी कुछ नेता सरकार के फैसले की आलोचना कर रहे हैं. पी चिदंबरम से लेकर अधीर रंजन चौधरी तक सरकार के फ़ैसले के ख़िलाफ़ हैं और इस विरोध में वो तरह-तरह की दलीलें दे रहे हैं. दूसरी तरफ़, पीएम मोदी से जब 370 को लेकर विपक्ष के विरोध के बारे में पूछा गया तो उन्होंने विरोध करने वालों को नक्सलियों और अलगाववादियों से हमदर्दी रखने वाला कह डाला. आज सीधा सवाल इसी मुद्दे पर कि क्या 370 का विरोध करने वाले आतंक के समर्थक हैं?