पुलवामा आतंकी हमले मे शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि तो गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया कंधा
ABP News Bureau | 15 Feb 2019 10:30 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को नमन किया और कुछ देर उनके सम्मान में वहां खड़े रहे. इसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें सलामी दी. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी शहीदों के ताबूत से आगे गुजरते हुए उन्हें प्रणाम किया और उनकी परिक्रमा की. राहुल गांधी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. रक्षा मंत्र निर्मला सीतारमण और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अमर जवानों को श्रद्धांजलि दी.