Satellite Shankar फिल्म को लेकर एक्टर Sooraj Pancholi और डायरेक्टर Irfan Kamal के साथ खास बातचीत | Interview
ABP News Bureau | 04 Nov 2019 08:30 PM (IST)
Satelite Shankar फिल्म में सूरज एक ऐसे आर्मी ऑफिसर के किरदार में हैं जो देश के लिए कुछ भी करने को तैयार है. हालांकि, उसका रास्ता हिंसा से ज्यादा अहिंसा का है. लेकिन ट्रेलर में उनके किरदार के कई शेड्स दिखाए गए हैं. एक तरफ जहां शंकर अपने देश की सुरक्षा के लिए अपने परिवार को पीछे छोड़ मरने मिटने के लिए तैयार है. तो वहीं वक्त आने पर वो देश को जोड़ने और देशवासियों की सेवा करने से भी पीछे नहीं हटता.