सनसनी: बिहार में 'पकड़वा शादी' पर लगा ब्रेक, देखिए
ABP News Bureau | 02 Aug 2019 02:46 PM (IST)
बिहार में 'पकड़वा विवाह' काफी फेमस है. पकड़वा या पकड़ौआ विवाह यानी वो शादी, जिसमें शादी लड़के का अपहरण करके उसकी जबरन शादी करवाई जाती है. दहेज के ख़िलाफ़ होने का नाम लेकर हो रहे इन पकड़ौआ विवाह का दंश सबसे ज्यादा दूल्हा और दुल्हन को ही भोगना पड़ता है. अब बिहार की इस कुप्रथा पर कोर्ट ने रोक लगा दी है. इस प्रथा से शादी कराने पर अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी.