सनसनी: लखनऊ के पेट्रोल पंप पर छापा, चिप के जरिए की जा रही थी पेट्रोल की चोरी
ABP News Bureau | 29 Apr 2017 11:51 AM (IST)
यूपी एसटीएफ की टीम ने लखनऊ के एक दर्जन से ज्यादा पेट्रोल पंपों पर छापा मारा. जांच में पता चला कि पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों से पैसे पूरे लिये जाते थे, लेकिन पेट्रोल कम दिया जाता था. इसके लिए पेट्रोल पंप वाले एक विशेष प्रकार की चिप का इसेतमाल करते थे. यूपी एसटीफ ने कुल सात पेट्रोल पंप पर छापा मारा. इन पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने से पहले ग्राहक को मशीन पर जीरो तो दिखता था लेकिन पेट्रोल भरवाने में उन्हें घाटा होता था. इन पेट्रोल पंप पर हर एख लीटर में पचास मिली लीटर का घपला किया जा रहा था.