सनसनी: 'बिल' में छुपे आतंकी ! मौत के डर से थर्राया 'मसूद' ! आतंकियों पर 'आक्रमण' का काउंटडाउन !
ABP News Bureau | 18 Feb 2019 11:21 AM (IST)
जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवानों काी शहादत के बाद सीआरपीएफ ने कहा था न भूलेंगे, न माफ करेंगे, बदला लेंगे. देश भर से बदले की आवाज उठी थी तो वायु सेना ने कहा हम तैयार हैं...दुश्मन को घर में घुस के मारेंगे. सनसनी में आज देखिए आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत करने के लिए कैसे तैयारी कर रही है भारतीय सेना. हम आपको ये भी बताएंगे कि भारतीय वायु सेना की तैयारी देखकर कैसे थर्रा गया है आतंकी मसूद अजहर...