सनसनी: जम्मू कश्मीर में अफवाहों का 'दानव'! वायरल मैसेज से खौफ में लोग! कौन डरा रहा है घाटी के लोगों को?
ABP News Bureau | 25 Feb 2019 07:57 AM (IST)
सनसनी में आज कहानी अफवाहों के उस दानव की है जिसने जम्मू कश्मीर के लाखों लोगों को डरा दिया है. सड़कें सुनी हैं, बाजार वीरान है और घरों में बैठे लोग दहशत में डूबे हैं. हर शख्स की धड़कनें तेज है. हर कोई डर-डर कर जी रहा है. इस खौफ की कहानी ने पूरे जम्मू कश्मीर में फैला दी है सनसनी. पुलवामा आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में लोगों को डराने के लिए अफवाहों के शैतान ने दस्तक दी है.