सनसनी: 'शैतान बाबा' पर कसा CBI का शिकंजा !
ABP News Bureau | 05 Apr 2019 09:00 AM (IST)
धर्म और मोक्ष की बातें करने वाला एक शैतान बाबा. सनसनी में हमने आपको पहले भी दिखाया था बच्चियों को कैद कर उनका गलत फायदा उठाने वाले वहशी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित की कहानी. सनसनी के खुलासे के बाद से ये शैतान बाबा गायब है. इसकी तलाश जारी है. लेकिन इस शैतान बाबा से जुड़ा एक नया खुलासा हुआ है. देखिए ये खुलासा सनसनी के इस खास एपिसोड में.