सनसनी: मसूद अजहर पर अमेरिका और चीन आमने-सामने ! एक शैतान के लिए लिए दो 'महाशक्तियों' का टकराव !
ABP News Bureau | 29 Mar 2019 07:33 AM (IST)
पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में फिर कोशिश शुरू हो गई है. अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में बुधवार को एक मसौदा प्रस्ताव भेजा जिसमें पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सरगना अजहर मसूद को प्रतिबंधित करने की बात की गई है. यह स्पष्ट नहीं है कि मसौदा प्रस्ताव पर मतदान कब होगा. इस पर चीन वीटो कर सकता है. परिषद के पांच स्थायी सदस्यों में ब्रिटेन, फ्रांस, रूस और अमेरिका के साथ चीन शामिल है.