सनसनी: पुलवामा टेरर अटैक का पहला 'इंतकाम'
ABP News Bureau | 19 Feb 2019 08:12 AM (IST)
पुलवामा के पिंगलाना में आतंकियों के खिलाफ कल 18 घंटे तक चले ऑपरेशन में तीन आतंकियों को ढेर किया गया. इस मुठभेड़ में मारे गए जैश आतंकवादियों में 14 फरवरी को सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती हमले से जुड़ा भी एक आतंकवादी शामिल था. जो इस आतंकी समूह का पाकिस्तानी कमांडर था. मारे एक आतंकी की पहचान पुलवामा कार अटैक के मास्टरमाइंड कामरान गाजी के रूप में हुई है. दूसरा आतंकी हिलाल अहमद स्थानीय नागरिक था, जो जैश से जुड़ा हुआ था. वहीं तीसरे आतंकी की पहचान अब्दुल रशीद गाजी के रूप में हुई है.