Sanjay Nirupam ने पार्टी को चेताया, कहा- बीजेपी-शिवसेना के ड्रामे में न फंसे कांग्रेस
ABP News Bureau | 01 Nov 2019 10:57 AM (IST)
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने पार्टी को चेताया है कि शिवसेना के ड्रामे में वो न फंसे. दरअसल, चुनाव के नतीजे आए हुए 9 दिन हो गए महराष्ट्र में अब तक सरकार नहीं बनी है. साथ चुनाव लड़ने वाली बीजेपी-शिवसेना सीएम पद पर झगड़े में उलझी हुई है. शिवसेना पहले ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद चाहती है लेकिन शिवसेना इसके लिए तैयार नहीं है. इस झगड़े के बीच पिछले 24 घंटे में घटनाक्रम तेजी से बदला है. कल शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने शरद पवार से मुलाकात कर बीजेपी को आखें दिखाने की कोशिश की, आज राउत कह रहे हैं कि अगर शिवसेना ने ठान लिया तो बहुमत जुटा लेंगे.