संगरुर बोरवेल हादसा: जन्मदिन के दिन जिंदगी की जंग 'फतह' कर पाएगा फतेहवीर? देखिए बड़ी कवरेज
ABP News Bureau | 10 Jun 2019 10:33 PM (IST)
फतेहवीर 6 जून को खेलते वक्त...घर के पास बने बोरवेल में जा गिरा था....और तब से बोरवेल में ही फंसा है...चार रातें गुजर चुकी हैं...लेकिन रेस्क्यू टीम को कामयाबी नहीं मिली. रेतीली जमीन की वजह से फतेहवीर तक पहुंचने में मुश्किलें आ रही हैं...लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है....किसी भी मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर तैनात है...और एहतियात के तौर पर भगवानपुर गांव में एयर एंबुलेंस भी अलर्ट पर रखा गया है.