संविधान की शपथ: राफेल पर गलतबयानी देने से राहुल गांधी की पकड़ी गई 'चोरी' ! देखिए बड़ी बहस
ABP News Bureau | 22 Apr 2019 05:54 PM (IST)
जब सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील के मामले में पुनर्विचार याचिका को स्वीकार किया तो कांग्रेस ने इसे मोदी सरकार की हार और अपनी जीत के तौर पर देखा.. राहुल ने उत्साह में आकर मीडिया के सामने ये बयान दे दिया.. कि अब कोर्ट ने भी मान लिया.. कि चौकीदार चोर है.. लेकिन आज राहुल को अपने इसी बयान पर माफी मांगनी पड़ी.. सुप्रीम कोर्ट में राहुल को मानना पड़ा कि उन्होंने कोर्ट के आदेश को गलत तरीके से पेश किया.. राहुल के मुताबिक ऐसा इसिलिए हुआ क्योंकि चुनावी सरगर्मी थी.. लेकिन राहुल के इस कबूलनामे के बाद बीजेपी हमलावर है.. कोर्ट की अवमानना बताकर कार्रवाई की मांग कर रही है.. और इसी मुद्दे पर हमारा आज का सवाल है.. कि क्या 'चौकीदार चोर' पर राहुल की चोरी पकड़ी गई ?