Saand Ki Aankh का गाना Womaniya रिलीज, देखें मनोरंजन फटाफट
ABP News Bureau | 04 Oct 2019 07:27 AM (IST)
सांड की आंख' का गाना वुमनिया आज रिलीज हो गया है. इस गाने में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अपने दमदार अंदाज में ढोल नगाड़े पर थिरकती नज़र आ रही हैं. इस गाने को म्यूजिक विशाल शेखर ने दिया है और लिरिक्स राज शेखर ने लिखा है. इस गाने को आवाज विशान ददलानी और विशाल मिश्रा ने दी है.