ऋषिकेश के प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला के बाद राम झूला के भी बंद होने का खतरा, देखिए पूरा मामला
ABP News Bureau | 28 Jul 2019 06:01 PM (IST)
जो लोग ऋषिकेश घूमने जाते हैं वो लक्ष्मण झूला और राम झूला जरूर जाते हैं. अब लक्ष्मण झूला तो बंद हो चुका है. राम झूला पर भी खतरा मंडरा रहा है. राम झूला पुल के नीचे की सपोर्टिंग के दो तार टूट कर लटकने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. पुल का रखरखाव करने वाले PWD और जिला प्रशासन सहमा हुआ है. शनिवार को राम झूला पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस के जवानों को राम झूला पुल के नीचे की एक सपोर्टिंग तार को लटका दिखा. फिर मरम्मत का काम शुरू हुआ. इसके बाद भी पुल पर लोगों का आना जाना रोका नहीं गया है. सिर्फ बाइक वालों की आवाजाही रोकी गई है. बाकी लोग आना जाना कर रहे हैं.