तख्त बदलेगा, ताज बदलेगा, दीदी का साम्राज्य बदलेगा ? बलिदान में ‘बदला’ देखने वाली सियासत की घंटी बजाओ
ABP News Bureau | 30 May 2019 01:01 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी को लोकसभा चुनाव में डराने के बाद अब बीजेपी नए मिशन पर जुट गई है. इसका नाम है, ऑपरेशन 54. बीजेपी को उम्मीद है कि अपने इस मिशन के जरिए वो ममता बनर्जी को 2021 से पहले ही सत्ता से बाहर कर देगी. आखिर बीजेपी दीदी को हटाने के लिए किस नए प्लान पर काम कर रही है. ये रिपोर्ट देखिए और समझिए.