पिछले 2 साल से लटका है SSC - CGL 2017 परीक्षा का नतीजा, परीक्षार्थियों ने PMO से की दखल देने की अपील
ABP News Bureau | 18 Sep 2019 11:00 PM (IST)
स्टाफ़ सेलेक्शन कमीशन ( SSC) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल( CGL ) 2017 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट अब तक नहीं आया है. इसे लेकर लोग #MeraMasterstroke हैशटैग पर लगातार लिख रहे हैं. लोगों का कहना है कि हम इंतजार पर इंतजार कर रहे हैं लेकिन दो साल होने को है अभी तक रिजल्ट नहीं आया. पैंतीस हज़ार छात्र इस रिज़ल्ट का दो साल से इंतज़ार कर रहे हैं इस बीच उनकी ज़िंदगी जैसे रुक सी गई है. देखिए ये रिपोर्ट