जन मन: IIT से रिजेक्ट MIT में सेलेक्ट
ABP News Bureau | 01 Sep 2016 10:48 PM (IST)
हौसले की एक ऐसी रिपोर्ट जो हर मां-बाप के लिए मिसाल है... चार साल पहले मुंबई की एक मां ने अपनी बेटी को स्कूल भेजना ही बंद कर दिया... इस मां को परीक्षा में मिलने वाले नंबरों से ज्यादा फिक्र बेटी की खुशी और वास्तविक ज्ञान की रही... इसके बाद उसने अपनी बेटी से खास तैयारी करवाई - और अब उसका दाखिला दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी एमआईटी में हो गया है