बजट पेश होने से पहले कर्ज वसूलने के लिए आर्थिक सर्वेक्षण में दिया धार्मिक ग्रंथों का हवाला, देखिए
ABP News Bureau | 04 Jul 2019 10:33 PM (IST)
आर्थिक सर्वे में सरकार ने बैंकों का कर्ज न चुकाने वालों को धर्म से डराया है. ये आपको सुनने में अजीब लग रहा होगा.. लेकिन आर्थिक सर्वे में अलग अलग धर्मों की धार्मिक पुस्तकों में लिखी बातों को कोट करके बताया गया है... और एक तरह से ये समझाया गया है कि कर्ज न चुकाना पाप है.. और इसे न चुकाने वाला नर्क का भागी बनता है.