क्यों मंदिर की सीढियाँ भी होती हैं पवित्र? | Mandir | Dharma Live
ABP Live | 15 Jun 2023 08:33 PM (IST)
मंदिर में घुसने से पहले कई लोग ना मंदिर की सीढ़ियों को प्रणाम नहीं करते , कहते हैं भगवान् तो अंदर हैं , तो यहाँ सीढ़ी को क्या नमस्कार करना ? अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आइये मैं आज आपको एक खास चीज़ बताती हूँ जो शायद ही आपको कहीं और सुनने को मिलेगी । तो अगर धर्म के ंबारे में और ज्ञान चाहते हैं और अपनी संस्कृति के पीछे का सच आप जानना चाहते हैं तो DHARMA LIVE को LIKE SHARE और SUBSCRIBE ज़रूर कीजिये।