ये क्या बोले बाबा Live in relationship में रहने वालों को | Dharma Live
ABPLIVE | 13 Sep 2024 05:00 PM (IST)
ये क्या बोले बाबा Live in relationship में रहने वालों को | Dharma Live
स्वामी अनिरुद्ध आचार्य जी के प्रवचन सुनने के लिए देश विदेश के लोग हजारों की संख्या में इकट्ठा होते है। स्वामी अनिरुद्ध आचार्य जी के प्रवचन भजन और कथाओं का सभी बड़े ही प्रेम से आनंद उठाते है। इनके प्रवचन मनुष्यो के जीवन में परिवर्तन लाते है जो अमूल्य है व्यक्ति इनके प्रवचन और कथाओं को सुनकर अपने जीवन में सुधार ला पाता है। अनिरुद्धाचार्य जी महाराज, अपनी कहानी के माध्यम से, परंपरा और आधुनिकता के बीच की खाई को पाटते हैं, प्राचीन ज्ञान को समकालीन संदर्भों में शामिल करते हैं। आज हम इस Video में जानेंगे किक्या बोले बाबा Live in relationship में रहने वालों को, तो देखिए पूरी वीडियो जो और जी भर के करें कमैंट्स.