'यज्ञ करके उपचार किया जाने लगा है इन देशों में' Dharma Live
ABPLIVE | 21 May 2024 09:00 PM (IST)
"यज्ञ करके उपचार किया जाने लगा है इन देशों में" Dharma Live
गौतम खट्टर , हरिद्वार, उत्तराखंड में रहने वाले एक प्रेरणादायक प्रेरक वक्ता और वक्ता हैं, जो हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति के मिथकों और वास्तविकताओं की जटिल दुनिया के माध्यम से आज के युवाओं को प्रेरित करने और मार्गदर्शन करने में मदद करने के मिशन पर हैं। इन videos के द्वारा उन्होंने कुछ ऐसी बेहतरीन जानकारियां दी हैं जो आपके जीवन को बेहतर बनाने में मदद करेंगी। हम इस video में जानेंगे की यज्ञ करके उपचार किया जा सकता है? यज्ञ मानव जीवन को सफल बनाने के लिए एक आधारशिला है।