Shukra Gochar 2024: 12 जून को मिथुन राशि में गोचर करेंगे शुक्र देव Dharma Live
ABPLIVE | 07 Jun 2024 09:00 PM (IST)
Shukra Gochar 2024: 12 जून को मिथुन राशि में गोचर करेंगे शुक्र देव Dharma Live
शुक्र का मिथुन राशि में गोचर 12 जून को होने जा रहा है। यहां शुक्र एक साल के बाद लौटकर आ रहे हैं। शुक्र के इस गोचर के साथ अनोखा संयोग यह बना है कि शुक्र को मिथुन राशि के स्वामी बुध का भी साथ 14 जून से प्राप्त हो जाएगा। ऐसे में शुक्र और बुध मिलकर मिथुन राशि में परम लाभकारी लक्ष्मी नारायण योग बनाएंगे। इस योग के शुभ प्रभाव से मिथुन और धनु समेत 5 राशियों को मिलेगा शुक्र बुध युति से उत्तम लाभ और करियर में भी इनके ग्रोथ दिखेगी। आइए Astrologer Neha Rajpput से जानते हैं कि शुक्र गोचर के प्रभाव से जून में किन-किन राशियों की आने वाली है मौज। इन 5 राशियों के लोग पाएंगे शानदार सफलता।