पूर्णिमा को ये एक पेड़ दिलाएगा राजयोग | Dharma Live
ABP Live | 01 Jun 2023 08:40 PM (IST)
#purnima #raaj #dharmalive हिन्दू धर्म में ज्येष्ठ मास को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है और इस महीने के दान पुण्य और पूजा को तो प्रताप ही अलग है। मगर एक खास पेड़ की इस मास की अमावस्या और पूर्णिमा में पूजा करि जाती है। ये पेड़ है वट वृक्ष यानी की बड़ का पेड़। मगर क्यों इसी वृक्ष की पूजा होती है अगर आप सोच रहे हैं तो इस वीडियो में छुपा है उसका जवाब ।