Podcast: Memes बनाने वालों को अनिरुद्ध आचार्य का करारा जवाब Dharma Live
ABPLIVE | 18 Jun 2024 09:00 PM (IST)
Podcast: Memes बनाने वालों को अनिरुद्ध आचार्य का करारा जवाब Dharma Live
Dharma Live के Podcast #DharmaSamvad में इस बार हमारे मेहमान हैं, श्री अनिरुद्ध आचार्य जी। स्वामी अनिरुद्ध आचार्य जी के प्रवचन सुनने के लिए देश विदेश के लोग हजारों की संख्या में इकट्ठा होते है। और सभी बड़े ही प्रेम से प्रवचन भजन और कथाओं का आनंद उठाते है। इनके प्रवचन मनुष्यो के जीवन में परिवर्तन लाते है जो अमूल्य है व्यक्ति इनके प्रवचन और कथाओं को सुनकर अपने जीवन में सुधार ला पाता है। आज हम इस Podcast में जानेंगे कि क्या कहना है उनका memes बनाने वालों को और इसके साथ ही ये भी जानेंगे की क्या live - in relationship सही है?