ओंकारेश्वर धाम जो बनेगा आदि शंकराचार्य का एकात्म धाम जहां एकता ही सर्वोपरि है! Omkareshwar Dhaam
ABP Live | 21 Jun 2023 08:15 PM (IST)
काशी विश्वनाथ, महाकालेश्वर, और अब ओंकारेश्वर, इन तीनों जगहों में भगवान शिव विराजते हैं और काशी विश्वनाथ, महाकालेश्वर और अब ओंकारेश्वर में भी एक कॉरिडर का निर्माण किया जा रहा है.एक धाम का निर्माण किया जा रहा है! मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर पर्वत पर बनने जा रहा है एकात्म धाम जो कि आदिगुरु शंकराचार्य के अद्वैत के सिद्धांत को समर्पित है. जहां एकता ही सर्वोपरि है!