नवरात्रि का पांचवां दिन है मां स्कंदमाता को समर्पित, जानिए पूजा विधि | 9 देवियां
ABP News Bureau | 30 Sep 2022 10:15 AM (IST)
नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती है. देवी के इस रूप के नाम का अर्थ भी विशेष है. स्कंद मतलब भगवान कार्तिकेय है. इसलिए इनके नाम का मतलब स्कंद की माता है. मां स्कंदमाता का रूप बड़ा मनमोहक है. उनकी चार भुजाएं हैं. देवी दो हाथों में कमल, एक हाथ में कार्तिकेय और एक हाथ से अभय मुद्रा धारण की हुईं हैं.