Navratri 2022: आज की रात मां कालरात्रि की पूजा जरूर करें
ABP News Bureau | 02 Oct 2022 01:04 PM (IST)
मां दुर्गा का सातवीं शक्ति देवी कालरात्रि का पूजन नवरात्रि की सप्तमी पर किया जाता है. इस साल देवी कालरात्रि की पूजा के दिन शुभ योग का संयोग बन रहा है, मान्यता है कि इसमें शक्ति साधना से भय, संताप, अकाल मृत्यु का डर खत्म हो जाता है. देवी कालरात्रि ने तरह शुंभ-निशुंभ का नाश कर देवी-देवताओं की रक्षा की थी. इनकी आराधना से साहस में वृद्धि होती हैं.