मशहूर लेखक, अमिश त्रिपाठी संग खास चर्चा (War Of Lanka) | Full Interview with Amish Tripathi | Dharma Live
ABP Live | 19 Oct 2022 03:16 PM (IST)
#Amishtripathi #books #talk #thoughts
अमिश त्रिपाठी के लेखन को तो हर कोई मान चूका है। ऐसे में इनकी आने वाली किताब War Of Lanka को ले कर हुई खास चर्चा को जानें इस वीडियो में । यहां अमिश बताते हैं की उनकी किताब की गहराईयों खोजने और उसे पाठकों तक लाने तक का सफर कैसा रहा है। साथ ही पाश्चात्य और हिन्दू सभ्यता के बीच का एक खास फर्क वो समझते हैं । इसके अलावा और भी कई सारी चीज़ों को लाये अमिश सामने इस बात-चीत में ।