मंगला गौरी देंगी सावन में अखंड सौभाग्य Mangala Gauri Dharma Live
ABP Live | 10 Jul 2023 02:17 PM (IST)
मंगला गौरी देंगी सावन में अखंड सौभाग्य Mangala Gauri Dharma Live
देखिये भोलेनाथ की उपासना का सावन में ख़ास महत्त्व होता है मगर इस बार का सावन शुरू हुआ है मंगलवार से और सावन के मंगलवार होते हैं देवी पारवती के। सही सुना अपने , सावन के मंगलवार उन सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं जो की शादी विवाह को ले कर चिंता में हैं क्यूंकि ये दिन होता है देवी मंगला गौरी का। मंगला गौरी को अखंड सौभाग्य देने वाली देवी माना जाता है और ये सावन के सोमवार में खास पुजननीय होती हैं । इनके बारे में बताएँगे हम आपको और इस वीडियो में मगर उससे पहले DHARMA LIVE को LIKE SHARE और SUBSCRIBE कर लीजिये।