काफिर किसे कहते हैं जानिए अब्दुल्ला तारिक़ जी से Dharma Live
ABPLIVE | 22 May 2024 09:00 AM (IST)
काफिर किसे कहते हैं जानिए अब्दुल्ला तारिक़ जी से Dharma Live
Syed Abdullah Tariq, Indian Islamic scholar हैं साथ ही वह President हैं World Organization of Religions and Knowledge ( WORK ). तारिक जी का जन्म 1953 में उत्तर प्रदेश के रामपुर शहर में एक सैयद परिवार में हुआ था। उन्होंने 1974 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से Electrical Engineering की है. वह भा Indian Muslim scholar Shams Naved Usmani से काफी प्रभावित थे और छह वर्षों तक उस्मानी के मुख्य शिष्य थे। आज हम इस video में उनसे जानेंगे कि काफिर किसे कहते हैं. 1987 में, तारिक ने उस्मानी के मार्गदर्शन में विश्व धर्म और ज्ञान संगठन (WORK) का गठन किया, तारिक को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया।