क्या लड्डू गोपाल को लेकर घूमना सही है Dharma Live
ABPLIVE | 27 Jun 2024 09:00 PM (IST)
क्या लड्डू गोपाल को लेकर घूमना सही है Dharma Live
Dharma Live के Podcast #DharmaSamvad में इस बार हमारे मेहमान हैं, KrishnaPriya जी। कृष्णप्रिया जी बचपन से ही मेधावी हैं। उनकी शिक्षाएँ वैज्ञानिक तथ्यों और जीवन की वास्तविकता पर आधारित हैं जो अपने आप में दिव्य हैं। उन्होंने अपनी पहली कथा 7 वर्ष की कम उम्र में कुम्भ मेले, उज्जैन में बिना किसी शिक्षा के कही थी। आज तक वे विश्व भर में 388 कथाएँ सफलतापूर्वक सुना चुकी हैं। ईश्वर की आराधना और अपने विचारों का प्रचार-प्रसार करते हुए उन्होंने कभी अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी। फिलहाल वह बी.ए. की पढ़ाई कर रही है। कला, अंतिम वर्ष. आज के इस Podcast में हम लड्डू गोपाल और राधा रानी से जुड़े बातों को जानेंगे....तो देखिए पूरा Podcast ... aur jee bharke kare comments...