क्या आपका पार्टनर दे रहा है धोखा तो करे ये काम Dharma Live
ABPLIVE | 13 Apr 2024 09:00 PM (IST)
क्या आपका पार्टनर दे रहा है धोखा तो करे ये काम Dharma Live
दिल्ली के द्वारका में स्थित इस्कॉन मंदिर के वाइस चेयरमैन, यूथ काउंसलर अमोघ लीला दास का असली नाम, आशीष अरोड़ा है, जो कभी सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे लेकिन जॉब छोड़कर संत बन गए. 2010 में भगवान श्री कृष्ण के उपदेशों से प्रेरणा लेकर आशीष अरोड़ा, अमोघ लीला दास बन गए और 13 वर्षों से सात्विक जीवन बीता रहे हैं.भक्ति मार्ग अपनाने से पहले अमोघ लीला दास यानी आशीष अरोरा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. अच्छा खासा प्रोफेशन और सैलरी को छोड़कर वे संत व ब्रह्मचारी क्यों बने? ये सवाल कई दर्शकों और उन्हें फॉलो करने वाले लोगों के मन में रहता है.