किन्नरों का श्राप क्या सच में सच हो जाता है Dharma Live
ABPLIVE | 10 May 2024 09:00 AM (IST)
किन्नरों का श्राप क्या सच में सच हो जाता है Dharma Live
हिमांगी सखी किन्नर महामंडलेश्वर हैं. वह 5 भाषाओं में भागवत कथा सुनाने के लिए मशहूर हैं. वह पंजाबी, गुजराती, हिंदी, अंग्रेजी और मराठी आदि भाषाओं में भागवत कथा सुनाती हैं. हिमांगी सखी भारत के अलावा बैंकाक, सिंगापुर और मॉरिशस आदि जगह पर भागवत कथा सुना चुकी हैं, साथ ही आज हम जानेंगे इस वीडियो में की क्या सच में सच हो जाता है किन्नरों का श्राप?