क्या महामृत्युंजय मंत्र पढ़ के उम्र को बढ़ाया जा सकता है Dharma Live
ABPLIVE | 29 May 2024 09:00 PM (IST)
क्या महामृत्युंजय मंत्र पढ़ के उम्र को बढ़ाया जा सकता है Dharma Live
Hyper Quest (Vishal Chaurasia) एक IIT Graduate हैं और shikshanam.in के founder भी हैं. इसके अलावा वो एक Content Creator होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हैं. Hyper Quest पहले BPCL, भारत में एक सरकारी अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। हालाँकि सरकार से संबद्धता के कारण इस भूमिका को प्रतिष्ठा मिली, लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि उनका असली उद्देश्य कहीं और है।आज हम इस Video में जानेंगे कि क्या महामृत्युंजय मंत्र पढ़ के उम्र को बढ़ाया जा सकता है और साथ ही वेद और पुराणों पर चर्चा की जायगी.