नेताओं के दावों में मत फंसिए, घंटी बजाओ शो में 'सत्य परीक्षण' देखिए
ABP News Bureau | 21 Mar 2019 03:48 PM (IST)
घंटी बजाओ शो में आज से हम लेकर आ रहे हैं दावों का सत्य परीक्षण...नेता आते हैं...कुछ भी बोलकर चले जाते हैं...जनता उसे ही सच मान लेती है...लेकिन क्या वो सच होता है ? आपकी इसी मुश्किल को आसान करेगा हमारा सत्य परीक्षण...आज से नेताओं को सिर्फ सुनिये नहीं ABP न्यूज के घंटी बजाओ में उनके दावों का सत्य परीक्षण भी देखिए...और फिर जोरदार घंटी बजाइए...
आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावों का सत्य परीक्षण होने वाला है.
आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावों का सत्य परीक्षण होने वाला है.