आसमान में मंडराती मौत के बीच कैसे जीवन जीती है Israel की जनता ? क्यों भारत को है सीखने की जरूरत ?
ABP News Bureau | 03 Apr 2022 06:00 PM (IST)
इसराइल, एक ऐसा देश जहां हर वक्त लोग मौत के सायें में जीते हैं. पर वहां की सरकार ने हमेशा के खतरे के खिलाफ कई तैयारियां कर रखी हैं जो भारत को सीखनी जरूरी हैं. भले ही भारत में हर समय जंग या किसी दूसरे मुल्क के आक्रमण का खतरा ना हो पर तैयारिया कैसे की जाती हैं ये तो सीखा जा सकता है.