Rahul Gandhi मोदी सरनेम वालों को 'चोर' कहने वाले बयान पर कोर्ट में पेश, आरोपों से इनकार
ABP News Bureau | 10 Oct 2019 12:39 PM (IST)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरनेम वालों को चोर कहने वाले बयान पर आज कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान कोर्ट ने उनसे इसे लेकर सवाल किए तो उन्होंने आरोपों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. बता दें कि कर्नाटक के कोला में एक चुनावी सभा के दौरान उन्होंने कथित रूप से बयान दिया था कि सभी मोदी सरनेम वाले चोर होते हैं. इसे लेकर काफी विवाद हुआ था और उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था.