राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर अब उनके नाम पर किया गया
ABP News Bureau | 17 Mar 2018 08:45 PM (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी आज पहली बार पार्टी महाधिवेशन को संबोधित करेंगे और इसी बीच पार्टी के सोशल मीडिया सेल ने एक बड़ा कदम उठाया है. इस बदलाव के तहत राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल के नाम को @OfficeOfRG से बदलकर @RahulGandhi कर दिया गया है.
हैंडल का नाम बदलने के बाद किए गए पहले ट्विट में राहुल ने लिखा, "कांग्रेस के महाधिवेश में प्रतिनिधियों और और गणमान्य अतिथियों का मैं स्वागत करता हूं. अगले दो दिनों तक मैं आप सब से ऐसे विचारों के आदान प्रदान और अनुभव साझा करने की उम्मीद करता हूं जिससे कांग्रेस को एक मज़बूत पार्टी बनाने में मदद मिले."