'चौकीदार चोर है' पर बेकार गया राहुल गांधी का 'खेद' वाला 22 पन्नों का हलफनामा, देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 30 Apr 2019 10:45 PM (IST)
आज राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ा झटका लगा...गलती पर खेद जताकर अबतक बच रहे राहुल गांधी आज माफी की बात करने लगे....राहुल ने एक बार सुप्रीम कोर्ट के हवाले से चौकीदार चोर है, कह दिया था...मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा तो कोर्ट ने कहा, कि हमने कब ऐसा बोला...राहुल ने 22 पन्नों का जवाब लिखा..जिसमें सारी बातें लिख दीं लेकिन सॉरी नहीं कहा...बस एक जगह ब्रैकेट में खेद जता दिया...आज मामला उसी खेद शब्द से आगे बढ़ा...आपको जानना चाहिए कि मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में क्या हुआ.