'राबता' के डायरेक्टर ने कहा,' उनकी फिल्म 'मगधीरा' से किसी भी तरह से प्रेरित नहीं है'
ABP News Bureau | 08 Jun 2017 08:42 PM (IST)
पिछले महीने सुशांत सिंह राजपूत और कृति सनन की फिल्म 'राबता' का ट्रेलर ल़ॉन्च होते ही इसपर सुपरहिट तेलुगू फिल्म 'मगधीरा' के एक हिस्से की नकल करने का आरोप लगा था. जल्द ही 'मगधीरा' के मेकर्स ने हैदराबाद के एक में कोर्ट में 24 मई को 'राबता' के खिलाफ कॉपीराइट के उल्लंघन का केस दाखिल किया था. मगर 'राबता' के रिलीज के एक दिन पहले, गुरुवार की सुबह दोनों पक्षों में आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट हो गया और अब 'राबता' अपने तयशुदा शेड्यूल के मुताबिक इसी शुक्रवार को रिलीज होगी.
जाहिर है कि अपनी इस जीत के बाद 'राबता' के लीड एक्टर्स सुशांत सिंह राजपूत-कृति सेनन और फिल्म के निर्माता/निर्देशक दिनेश विजन बेहद खुश हैं. लेकिन बता दें कि तीनों ने एबीपी न्यूज़ संवादाता रवि जैन को इस सुलह से कई दिन पहले दिए एक इंटरव्यू में पूरे यकीन के साथ कहा था कि उनकी फिल्म 'मगधीरा' से किसी भी तरह से प्रेरित नहीं है और लोगों को भी फिल्म देखने के बाद ऐसा ही महसूस होगा. देखिए तीनों से बातचीत का ये खास वीडियो.
जाहिर है कि अपनी इस जीत के बाद 'राबता' के लीड एक्टर्स सुशांत सिंह राजपूत-कृति सेनन और फिल्म के निर्माता/निर्देशक दिनेश विजन बेहद खुश हैं. लेकिन बता दें कि तीनों ने एबीपी न्यूज़ संवादाता रवि जैन को इस सुलह से कई दिन पहले दिए एक इंटरव्यू में पूरे यकीन के साथ कहा था कि उनकी फिल्म 'मगधीरा' से किसी भी तरह से प्रेरित नहीं है और लोगों को भी फिल्म देखने के बाद ऐसा ही महसूस होगा. देखिए तीनों से बातचीत का ये खास वीडियो.