पुलवामा आतंकी हमला: नवजोत सिंह सिद्धू के 'शांति पाठ' से मिलेगी शहीदों को शांति ? देखिए बड़ी बहस
ABP News Bureau | 15 Feb 2019 07:24 PM (IST)
देश में सुरक्षा बलों पर सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है...पूरा देश ग़ुस्से में हैं और सबसे बड़े हमले का सबसे बड़ा बदला देश के लोग मांग रहे हैं...शहीदों के परिवार के लोग सरकार से जवाब मांग रहे हैं...लेकिन इस मौक़े पर भी कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू अपने यार-दिलदार की तरफ़ से बैटिंग कर रहे हैं...सिद्धू कहते हैं कि बदला नहीं बल्कि बातचीत होनी चाहिए...पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि जब-जब भारत ने बातचीत की पहल की है पाकिस्तान ने भारत की पीठ में छुरा घोंपा है...लेकिन इसके बावजूद सिद्धू को पाकिस्तान पर गुस्सा नहीं आता...आज सीधा सवाल में हमारा सीधा सवाल है कि क्या आप सिद्धू के इस बयान से सहमत हैं ? देश को पाकिस्तान से बदला चाहिए या बातचीत?