पुलवामा आतंकी हमले से सुलग रहा हिंदुस्तान, लोग पूछ रहे- पाकिस्तान से कब लेंगे बदला? देखें ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 18 Feb 2019 09:33 AM (IST)
आज पुलवामा आतंकी हमले को 5 दिन हो रहे हैं लेकिन देश के लोगों का गुस्सा है कि शांत होने को तैयार नहीं. हिंदुस्तान में देश में गुस्से की लहर दौड़ रही है. हर आंख नम है और सवाल पूछ रही है, बदला आखिर कब. कब दिया जाएगा पाकिस्तान को जवाब कब किया जाएगा आतंक का खात्मा. पिछले 24 घंटे में पूरे देश में गुस्से की जो तस्वीर दिखी वो इससे पहले कभी नहीं देखी गई. पुलवामा में देश के लिए जान गंवाने वाले बहादुर जवानों की चिता की आग वक्त के साथ ठंडी पड़ जाएगी...लेकिन भारत के लोगों के दिल में गुस्से और बदले की जो आग जली है...वो लंबे समय तक धधकती रहेगी.